अजमेर : नील गाय से टकराकर पलटी जीप, एक महिला की मौत, तीन अन्य हुए घायल

By: Ankur Thu, 15 Apr 2021 5:15:25

अजमेर : नील गाय से टकराकर पलटी जीप, एक महिला की मौत, तीन अन्य हुए घायल

अजमेर जिले के दरदून गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेघा हाइवे पर एक जीप नील गाय से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। परिजन को सूचना कर दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सभी नागौर जिले कुचीपला गांव निवासी है और वर्तमान में किशनगढ़ रह रहे थे। सभी किसी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। परिजन को सूचना कर दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों को नागौर जिले के परबतसर अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक महिला की मौत हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को अजमेर के अस्पताल में रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार किशनगढ़ के सावंतसर में रह रहे हुकमाराम पुत्र रामकरण जाट अपनी मां राधा पत्नी रामकरण जाट और कमला पत्नी ओमप्रकाश जाट, सुमन पत्नी सत्यनारायण जाट के साथ जीप में नागौर की तरफ जा रहे थे। हनुमानगढ़ किशनगढ़ के हाइवे पर दरदून गांव के निकट से गुजर रहे थे तो अचानक नील गाय आ गई। इससे टकराकर जीप पलट गई और ये सभी घायल हो गए। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में पता चला कि ये सभी किशनगढ़ के सावंतसर में रह रहे थे और किसी समारोह में परिवार सहित जा रहे थे। रूपनगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल नवरतन चौधरी ने बताया कि जीप में मिले नए कपडे़ व अन्य सामान से ऐसा ही लग रहा है। इनका आपस में क्या रिश्ता है और कहां किस काम से जा रहे थे, परिजन के आने पर ही पता चल सकेगा।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, नाइट कर्फ्यू के बावजूद दो दुकानों को बनाया निशाना

# वैक्सीनेशन में नागौर जिला रहा सबसे ऊपर, 5,77,590 लोगों ने लगवाया अबतक टीका

# काेटा : RTU कर रहा नए सेशन में 150 सीटें बढ़ाने की तैयारी, प्रस्ताव एआईसीटीई के पास

# राजस्थान : 114 पेट्राेल पंप पर मारे गए छापे, अनियमितता मिलने पर 17 की नोजल सीज

# सीकर : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन सटोरिये, आईपीएल मैच पर खिला रहे थे सट्टा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com